महासचिव केंद्रीय हाटी समिति,

हमारा उद्देश्य एवम् लक्ष्य

पिछले  पाँच-छह वर्षों से एक विषय बार-बार चिंतन में रहता था कि सूचना और तकनीकि के आज के युग में केन्द्रीय हाटी समिति की एक वेबसाइट हो जिसका उद्देश्य सिरमौर जिले में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की सम्रद्ध लोक संस्कृति और लोक परम्पराओं के अच्छाई पक्ष से नई पीढ़ी को जोड़ने तथा लोक साहित्यकारों व जिज्ञासू  शोधकर्ताओं से वैचारिक आदान प्रदान करने के लिए एक आसान माध्यम बना सके. इसी उद्देश्य से ११ फरवरी २०१८ को केन्द्रीय हाटी समिति द्वारा अपनी एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया जिसको हाटी समिति की सोशल मीडिया के प्रभारी प्रो० बी० आर० ठाकुर की टीम ने IQ Wing, I. T. कंपनी के इंचार्ज श्री राजेश पुंडीर के साथ मिलकर बहुत ही कम अवधि में इस कार्य को परिणाम तक पहुँचाया है. यहाँ यह बताना और जानना आवश्यक है कि राजेश पुंडीर ने अपनी IQ Wing I.T. कंपनी से इस वेबसाइट बनाने का कार्य हाटी समिति के लिए निशुल्क किया है. हम हाटी समिति की ओर से श्री राजेश पुंडीर और अपनी सोशल मीडिया टीम को ह्रदय से धन्यवाद एवम साधुवाद व्यक्त करते हैं. मित्रों किसी भी समुदाय की अच्छी लोक संस्कृति और परम्पराओं का उस समुदाय में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान करता है. गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की भी विरासत में मिली मूल लोक संस्कृति, परम्पराएँ तथा बोलीभाषा उसकी सबसे बड़ी विशेषता और पहचान है. इस विरासत को नई  तकनीकि के साथ जोड़ कर जानना, बचाना और संवारना नई पीढी की भी जिम्मेदारी है जो इस वेबसाइट के द्वारा और भी रूचिकर बनेगी. साथ ही पिछले पांच दशकों से केन्द्रीय हाटी समिति के द्वारा गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा प्राप्त करने के लिए किये गए प्रयासों को सभी के साथ सांझा करने का भी प्रयास रहेगा.

हमारे जिन प्रबुद्धजनों ने १९८० ई० के दशक में केन्द्रीय हाटी समिति का गठन करके एक मजबूत आधार बनाकर बड़ा सपना देखा था उनमें से  कई महानुभाव आज हमारे बीच में नहीं रहे हैं. आज के प्रयास उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है. साथ ही वर्तमान में अपने पूर्ववर्ती वरिष्ठजनों के प्रति मान सम्मान व्यक्त करते हुए निवेदन है कि उनके द्वारा लगया हुआ यह बूटा आज एक नया स्वरूप लेने जा रहा है जिसे संवार कर हम अपनी भावी पीढी को सौंपेंगे.

हमें प्रबल आशा एवम् विश्वास है कि वर्तमान समय के ये प्रयास राजनैतिक और प्रशासनिक सहयोग से समूचे गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को उत्तराखंड के जौनसार बावर की तर्ज पर सभी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक, भोगौलिक तथा आर्थिक समानताओं के कारण जनजाति का संवैधानिक अधिकार और पहचान प्राप्त   करने की दिशा में सहायक सिद्ध होंगे |

मंगल कामनाओं सहित !

कुंदन सिंह शास्त्री

महासचिव

केंद्रीय हाटी समिति,

गिरिपार क्षेत्र, जिला सिरमौर, हि० प्र०